हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 97 डॉक्टरों समेत 150 स्वास्थ्य लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की अपील - himachal pradesh news

जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग के 150 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं और ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जिले में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ कोरोना की जांच को भी लड़ना है. ऐसे में सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जनता से मांग की है कि वे इस महामारी के दौर में कर्मचारियों के स्ट्रैस को समझे और उनका सहयोग दें.

150 people including 97 doctors in Kangra found corona positive
फोटो.

By

Published : Nov 24, 2020, 5:28 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग के 150 डॉक्टर व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं और ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जिले में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ कोरोना की जांच को भी लड़ना है.

कर्मचारियों के स्ट्रैस को समझें और उनका सहयोग दें

ऐसे में सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने जनता से मांग की है कि वे इस महामारी के दौर में कर्मचारियों के स्ट्रैस को समझें और उनका सहयोग दें. सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना की स्थिति को यदि नियंत्रण करना है तो सबसे पहले आपको इससे बचाव करना जरूरी होगा, क्योंकि सबसे जरूरी यह है कि सावधानी में ही इससे बचा जा सकता है.

वीडियो.

घरों से तभी ही निकलें जब जरूरत हो

उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सावधानी बरतें घरों से तभी ही निकले जब जरूरत हो. वहीं, गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि 97 डॉक्टरों समेत 150 लोग स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव हैं और ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ करोना कि लड़ाई भी लड़नी है जनता से मांग करता हूं कि जनता कर्मचारियों के स्ट्रेस को समझें और उनका सहयोग दें. वहीं, उन्होंने कहा कि सर्दियों में महामारी से बचाव आवश्यक है और जनता इसे हल्के में ना लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details