धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. नए सामने आए मामलों में चार संक्रमित, कोरोना पॉजिटिव केस के प्राइमरी कॉन्टेक्ट से हैं. सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 25 और 27 वर्षीय युवतियां जो कि स्वास्थ्य कर्मी हैं, यह पॉजिटिव पाई गई हैं.
इनके अलावा 45 वर्षीय व्यक्ति बनखंडी देहरा के, जोकि बद्दी से लौटे हैं, 38 वर्षीय सैन्य जवान कस्बा नरवाणा का है जोकि 18 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से लौटे हैं, 26 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी सकोह से है, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि 43 वर्षीय महिला शाहपुर के नेरटी से और 47 वर्षीय महिला गांव बड़ा से यह दोनों महिलाएं पॉजिटिव केस के प्राइमरी कॉन्टेक्ट से संक्रमित हुई हैं.
देहरा के नलसूहा की 56 वर्षीय महिला जो कि सैन्य परिवार से हैं, पॉजिटिव केस के प्राइमरी कॉन्टेक्ट से संक्रमित हुई हैं. 48 वर्षीय व्यक्ति बेह डाडासीबा के जो कि 17 अगस्त को गुजरात से लौटे हैं, 32 वर्षीय व्यक्ति पराल इंदौरा से जोकि वर्तमान में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं और यूरोप से लौटे हैं, कांगड़ा के कच्छियारी के 38 वर्षीय पैरा मिल्ट्री जवान, जोकि 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से लौटे हैं, यह भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 67 वर्षीय व्यक्ति जो कि बगली कांगड़ा से संबंधित हैं और पॉजिटिव केस के प्राइमरी कॉन्टेक्ट से संक्रमित हुए हैं.
इसके अतिरिक्त मिल्ट्री अस्पताल योल के 22 वर्षीय सैन्य जवान, मिल्ट्री अस्पताल योल से ही 78 वर्षीय महिला और मिल्ट्री अस्पताल योल के 47 वर्षीय सैन्य जवान संक्रमित पाए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों को मिल्ट्री अस्पताल योल, कोविड अस्पताल धर्मशाला, कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है, जबकि दो मरीज टांडा में ही उपचाराधीन हैं.