धर्मशाला: जिला में सोमवार को टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज सहित जिला कांगड़ा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से आठ लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में ड्यूटी दे रही एक 26 वर्षीय महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई है. एक व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के और दो सेना के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आई 26 वर्षीय डॉक्टर हमीरपुर के केहड़ू गांव की रहने वाली है और टांडा अस्पताल में ड्यूटी दे रही थी. इसके अलावा टांडा अस्पताल के सर्जरी वार्ड में उपचाराधीन एक 43 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है. यह पालमपुर की रहने वाली है.
उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, कांगड़ा के जमानाबाद से 44 वर्षीय व हारचक्कियां का 28 वर्षीय सेना के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों जामू -कश्मीर से आए थे. इसके अलावा धर्मशाला के बगली पंचायत की 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इसके बाद जवाली के बरमार गांव की 29 वर्षीय युवती व 60 साल का बुजुर्ग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं. शाहपुर के मनाई गांव का 34 वर्षीय पुरुष, जोकि पंजाब से 15 अगस्त को आया था. संपर्क में आने से जसूर के थाना गांव का 45 वर्षीय और नूरपुर के वार्ड नं. आठ का 30 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं. सधुं पंचायत के 13 साल का बच्चा, 66 वर्षीय बुजुर्ग व 35 साल की महिला किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
भवारना का 54 वर्षीय व्यक्ति बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़, कोविड अस्पताल धर्मशाला व सैन्य अस्पताल योल और एक 30 वर्षीय महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.