हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही: सरकारी पैसे की बर्बादी, पत्थर में तब्दील हुईं सीमेंट की 130 बोरियां - हरिपुर पंचायत प्रशासन की लापरवाही

सरकार के विकास कार्यों में कहीं मटेरियल के प्रयोग में कंजूसी बरती जाती है, तो कहीं लाखों के सरकारी मटेरियल की बर्बादी हो रही है. प्रशासन की ऐसी ही लापरवाही ज्वालामुखी के विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में सामने आई है.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही से खराब हुआ सीमेंट.

By

Published : Sep 14, 2019, 8:47 AM IST

ज्वालामुखी: विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में करीब 130 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गया है. सरकार ने ये सीमेंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिया था, लेकिन समय पर उपयोग न होने के चलते सीमेंट अब पत्थर बन चुका है.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही से खराब हुआ सीमेंट.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते सीमेंट पंचायत के रामचन्द्र मंदिर के पास एक ऐसे भवन में रखा गया है, जहां खिड़कियां-दरवाजे तक नहीं लगवाए गए हैं. ऐसे में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी व शिव कुमार का कहना है कि पंचायत प्रशासन की लापरवाही से सरकार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी देहरा से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पंचायत प्रधान हरिपुर रेखा चौधरी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने ये कहकर बात टाल दी की ऐसा कुछ नहीं है, सीमेंट ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details