धर्मशालाः डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में बुधवार को कोरोना के 13 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये नागरिक हाल ही में मुंबई से आए हैं और इन्हें परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
वहीं पर मेडिकल चेकअप के दौरान कोविड-19 के सेंपल लिए गए हैं. इसमें उपमंडल धर्मशाला के झियोल के तीन, उपमंडल जयसिंहपुर के लम्बागांव के दो, ज्वालामुखी उपमंडल का एक, जयसिंहपुर उपमंडल के सरीमोलग के तीन और बैजनाथ उपमंडल के कोहली का एक, उपमंडल पालमपुर के चंजेहड़ (भवारना) का एक नागरिक संबंधित हैं.
वहीं, देर शाम दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जयसिंहपुर तहसील से 41 वर्षीय बजोट गांव का जोकि चेन्नई से 18 तारीख को लौटा था और घर पर होम क्वारंटाइन किया था. सैंपल लेने के बाद व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दूसरा व्यकित अपर खेरा का रहना वाला है, जोकि धलियार में क्वारंटाइन था. यह व्यक्ति टेक्सी चालक था, जोकि पॉजिटिव आया है. इन सभी को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल 26 एक्टिव केस हो गए हैं.
संस्थागत क्वारंटाइन में हो रही 1000 नागरिकों की निगरानी
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत क्वांरटाइन केंद्र में 1000 नागरिकों की निगरानी की जा रही है. जबकि जिला में बाहरी राज्यों से आए 52000 नागरिकों को होम क्वांरटाइन किया गया है. जिसमें से 35,000 के करीब नागरिकों की होम क्वांरटाइन की अवधि पूर्ण होने जा रही है.
डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि विभिन्न राज्यों से अब तक छह ट्रेनों में कांगड़ा के नागरिक आए हैं. जिसमें बेंगलौर से 157 नागरिक, नागपुर से 24, गोवा से 321, पुणे से 212 और चेन्नई से 69 और मुंबई से 248 नागरिक आए हैं. जबकि तेलंगाना से 26 नागरिक अभी आने बाकी हैं.