हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले में 13 लाख 28 हजार 516 मतदाता करेंगे मतदान, 1625 पोलिंग बूथ होंगे स्थापित - voters in Kangra district

विधानसभा चुनाव में कांगड़ा जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 1625 पोलिंग बूथ स्थापित किए (Polling booths in Kangra) जाएंगे. जिसमें 291 अतिसंवेदनशील तथा 158 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13,28,516 हैं, जिसमें 6 लाख 78 हजार 28 पुरूष मतदाता, 6 लाख 50 हजार 488 महिला मतदाता शामिह हैं. वहीं, 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 34,926 हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10,692 हैं.

DC Kangra Nipun Jindal
DC Kangra Nipun Jindal

By

Published : Oct 15, 2022, 5:53 PM IST

कांगड़ा:विधानसभा चुनाव में कांगड़ा जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 1625 पोलिंग बूथ स्थापित किए (Polling booths in Kangra) जाएंगे. जिसमें 291 अतिसंवेदनशील तथा 158 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं. यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13,28,516 हैं, जिसमें 6 लाख 78 हजार 28 पुरूष मतदाता, 6 लाख 50 हजार 488 महिला मतदाता शामिह (voters in Kangra district) हैं. वहीं, 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 34,926 हैं, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10,692 हैं.

उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 35,575 है. वहीं, धर्मशाला के सिद्वबाड़ी पोलिंग स्टेशन में सबसे अधिक 1475 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 प्रक्रिया निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं. जिसमें काूनन व्यवस्था के लिए एसपी कांगड़ा तथा एसपी नुरपुर, स्वीप के लिए एडीसी, ईवीएम प्रबंधन के लिए एडीएम, आदर्श आचार संहिता एमसीसी के लिए एडीएम, परिवहन के लिए डीएम एचआरटीसी, दिव्यांगजनों के लिए जिला कल्याण अधिकारी को नोडल आफिसर तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में विभिन्न स्तरों पर जांच के लिए 90 के करीब उड़नदस्ते तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं. उपायुक्त ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों की उचित व्यवस्था की गई है. वहीं, कांगड़ा जिले में राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों की व्यय निगरानी के लिए ई-कैच कांगड़ा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रैकिंग चुनाव ऐप तैयार किया गया है. व्यय निगरानी को सरल बनाने तथा प्रत्याशियों के व्यय की प्रत्येक दिन की आनलाइन रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित होगी.

डीसी कांगड़ा (DC Kangra Nipun Jindal) ने कहा कि व्यय निगरानी टीमों को ई-कैच ऐप के प्रयोग के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि निर्वाचन के दौरान व्यय की बेहतर निगरानी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है. इस ऐप के जरिए आम जन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा. उन्होंने कहा कि सी विजिल ऐप से प्राप्त शिकायतों का सौ मिनट में निवारण भी सुनिश्चित किया जाए. (Himachal assembly election 2022).

ये भी पढ़ें:डोडरा क्वार में बर्फ पड़ी तो हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां: DC शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details