धर्मशाला:कांगड़ा जिला में बुधवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 8 मामले एक ही परिवार से संबंधित हैं. संक्रमित मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट में आने के बाद आठ लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. बुधवार को नूरपुर की 67 वर्षीय बुजुर्ग, 47 वर्षीय व्यक्ति, 38 और 34 साल की दो महिलाएं, 3, 11 और 13 साल के बच्चे जो कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में आए थे. ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. गंगथ के 49 वर्षीय व्यक्ति जो कि 19 जुलाई को लुधियाना से लौटे थे वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
ज्वाली के अमलेला की 40 वर्षीय महिला जो कि कोरोना संक्रमित केस के प्राइमरी कांटेक्ट से हैं, यह भी पॉजिटिव पाई गई. धर्मशाला के चेलियां के 37 वर्षीय व्यक्ति जो कि कोचीन से लौटे और होम क्वारंटाइन थे, ये भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 34 वर्षीय जवान जो कि मिल्ट्री अस्पताल पालमपुर में थे वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उपरोक्त सभी को डाढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया. पालमपुर के नगरी के 53 वर्षीय व्यक्ति, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है वो भी पॉजिटिव निकले हैं. इन्हें कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है.