धर्मशाला: जिला कांगड़ा के उपमंडल धर्मशाला में बढ़ते सड़क हादसों के चलते यहां पर प्रशासन द्वारा रास्तों का निरीक्षण किया गया है. इस निरीक्षण के दौरान धर्मशाला में 13 ब्लैक स्पॉट पाए गए हैं, जिसे की जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा. इन ब्लैक स्पॉट में इंजीनियरिंग डिफेक्ट दूर करने के लिए धर्मशाला उपमंडल में करीब 1.65 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है और जिला प्रशासन को आगे सुपुर्द कर दिया गया है. ये जानकारी धर्मशाला उपमंडल की एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने दी है.
धर्मशाला एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया की धर्मशाला में ज्वाइंट इंस्पेक्शन के जरीए सड़कों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे पेश आते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इन ब्लैक स्पॉट में पाए गए इंजीनियरिंग डिफेक्ट को दूर कर एक्सीडेंट रेट कम करने की कवायद शुरू हो कर दी गई है. इन स्पॉट को सुधारने के लिए 1.65 करोड़ रुपये का एस्टीमेट प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है. जिसे आगामी प्रक्रिया के लिए उपायुक्त कार्यलय में भेज दिया गया है. धर्मशाला में दाड़ी, खनियारा रोड़ और योल कैंट एरिया में यह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं.