नूरपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपुर खंड में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर शुक्रवार को सभी मतदान दल अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गए. निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायतों के लिए तीन चरणों मे 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव होंगे.
नूरपुर विकास खंड के तहत शुक्रवार को सभी 51 पंचायतों के लिए तैनात 125 पोलिंग पार्टियों को पुलिस सुरक्षा के बीच निगम की विशेष बसों में मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी पोलिंग पार्टियां शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी.
हर पोलिंग टीम के साथ 2-2 पुलिस जवान तैनात
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन पोलिंग पार्टियों में कुल 500 पीठासीन व मतदान अधिकारी चुनावी डयूटी के लिए नियुक्त किए गए हैं. इसके अतिरिक्त हर टीम के साथ दो-दो पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सुगम, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि ने बताया कि साधारण, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के हिसाब से जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने सभी पीठासीन, मतदान अधिकारिओं और पुलिस जवानों को रवाना करने पर लोकतंत्र के इस महापर्व में डयूटी देने के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना वोट जरूर डालने की अपील की है.
पढ़ें:हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले