हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में 1240 अफीम के पौधे बरामद, खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज - ज्वालाजी में मलकियत खेत में मिले 1240 अफीम के पौधे

ज्वालाजी के कालीधार में मलकियत खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 1 हजार 240 अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर कार्रवाई अमल में लाते हुए 10 पौधे सैम्पल के तौर पर कब्जे में लिए, जबकि 1230 पौधे जलाकर नष्ट कर दिए.

1240 afeem plants found in  Kalidhar jwalamukhi
कालीधार के मलकियत खेत में मिले 1240 अफीम के पौधे

By

Published : Mar 22, 2021, 10:27 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी के कालीधार में मलकियत खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 1 हजार 240 अफीम के पौधों बरामद किए. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर कार्रवाई अमल में लाते हुए 10 पौधे सैम्पल के तौर पर कब्जे में लिए, जबकि 1230 पौधे जलाकर नष्ट कर दिए.

गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लायी. इस संबंध में खेत मालिक प्रकाश चंद निवासी कालीधार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है.

वीडियो.

पढ़े:हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुम्मर के वार्ड नंबर-1 चकबंन कालीधार के निवासी प्रकाश चंद के मलकियत खेत में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक खेत से 1 हजार 240 अफीम के पौधों की खेप बरामद की है. पुलिस सभी विभागों के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details