हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड 1292 नए मामले आए सामने, 12 संक्रमितों ने तोड़ा दम - कांगड़ा में कोरोना

कांगड़ा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में पिछले कुछ दिनों से 10 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. बुधवार के कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 1292 नए मामले सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत हुई है. इनमें 7 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं.

Corona cases in kangra district.
कांगड़ा में कोरोना के मामले.

By

Published : May 5, 2021, 9:59 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन डराने लगा है. जिला में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को जिले में रिकॉर्ड 1292 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं और 12 मरीजों की मौत हुई है. इनमें 7 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं.

कांगड़ा जिले में अब तक 21,739 लोग कोरोना संक्रमित

इसके अलावा एक दिन में 183 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 21,739 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 14,420 मरीज ठीक हुए हैं. इसके अलावा 445 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 6872 पहुंच गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टीएमसी में उपचाराधीन दियोल बैजनाथ के 68 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के वार्ड नंबर-4 के 51 वर्षीय व्यक्ति, मैडी कुरल के 63 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई. वहीं, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल सरोत्री की 46 वर्षीय महिला, बालाजी अस्पताल कांगड़ा में दाखिल 65 वर्षीय महिला, रिट फतेहपुर की 70 वर्षीय महिला जोकि डीसीएच चम्बा में दाखिल थी और वीएमआई में दाखिल टांडा मस्सल के 42 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई.

मरूहूं तहसील पालमपुर की 65 वर्षीय महिला को एमरजैंसी में सिविल अस्पताल भवारना लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जरोट तहसील बैजनाथ की 60 वर्षीय महिला, नगेहड़ की 35 वर्षीय महिला और राजिंद्रनगर मतियाल की 72 वर्षीय महिला जोकि होम आइसोलेशन में थी, उसकी मौत हो गई. वहीं मंगरेड़ इच्छी के 75 वर्षीय व्यक्ति की भी होम आइसोलेशन में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

कोरोना के 1292 नए मामले आए सामने

बता दें कि जिले में बुधवार को सामने आए कोरोना के 1292 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 13 साल तक के 63 बच्चे भी शामिल हैं. इनमें 7 माह का बच्चा तथा 7 व 10 माह की 2 बच्चियां भी शामिल हैं. जसूर का 7 माह का बच्चा, बनोली की 7 माह की बच्ची और भुलाणा की 10 माह की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 12 वर्ष के 3, 3 साल का 1, 1 साल के 6, 4 साल के 5, 13 साल के 9, 5 साल के 3, 11 वर्ष के 7, 8 साल के 3, 7 साल के 8, 10 साल के 4, 6 साल के 3 तथा 2 और 9 साल के 2-2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details