धर्मशाला:कांगड़ा जिले में शुक्रवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए. संक्रमित पाए गए इन मरीजों में 9 सेना के जवान शामिल हैं. यह सभी हाल ही में देश के अलग अलग राज्यों से कांगड़ा आए थे.
वहीं, 13 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित के सामने आए, जबकि 13 मरीज स्वस्थ हुए. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों में सेना के जवान देहरा के लग दाधू निवासी जोकि दिल्ली से आए थे, जवाली के छबुआं जोकि नागालैंड से आए थे, भोपाल से आए फतेहपुर के गनौर गांव निवासी और भरमाड़ के भगवाल गांव से सबंधित जोकि रुड़की से आए थे.
इसी तरह सेना में तैनात फतेहपुर के भाब गांव से सबंधित दिल्ली से आए थे, पालमपुर के बोधल गांव तथा कमलेहड़ गांव निवासी जो दिल्ली से आए थे, जवाली के जरोट गांव निवासी यह भी दिल्ली से आए थे. नगरोटा बगवां के कलेड से सबंधित सेना के जवान जो महाराष्ट्र के अहमदनगर से आए थे, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.