धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए दर्शकों ने उत्साह नहीं दिखाया है. यही वजह है कि स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 22 हजार होने के बावजूद 10 हजार के लगभग ही टिकट बिक पाए हैं. यही नहीं क्रिकेट प्रेमियों ने ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन टिकट खरीद को तरजीह दी है. वहीं, पर्यटकों की आमद की बात करें तो वीकेंड होने के बावजूद क्षेत्र के होटलों में ऑक्यूपेंसी 40 फीसदी के करीब ही देखी जारही है, जबकि होटलियर्स की मानें तो शनिवार को मैच के चलते ऑक्यूपेंसी बढ़ने की संभावना है.
ऑनलाइन बिके करीब 6 हजार टिकट:दरअसल,एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को होने वाले बांग्लादेश-अफगानिस्तान के मुकाबले के लिए 10 हजार टिकट बिके हैं. जिसमें से 4 हजार ऑफलाइन, जबकि ऑनलाइन माध्यम से करीब 6 हजार टिकटों की बिक्री हुई है. बता दें, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पहले से ही शुरू हो चुकी थी, जबकि ऑफलाइन काउंटर 4 अक्टूबर से ही स्टेडियम के गेट के पास शुरू किया गया है. इस कारण ऑफलाइन टिकट खरीदने में दर्शकों ने उत्साह नहीं दिखाया है.