हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में बनाए 10 फ्लू एंड फीवर क्लीनिक, सर्दी जुकाम के पीड़ितों का होगा चेकअप - सोशल डिस्टेंसिंग

डीसी ने बताया कि सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर ही लोग फ्लू क्लीनिक में जाकर चेकअप करवा सकते हैं. चेकअप के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और बिना किसी के सम्पर्क में आए फ्लू क्लीनिक में आना होगा.

Bilaspur Hospital
बिलासपुर अस्पताल

By

Published : May 19, 2020, 10:32 PM IST

Updated : May 22, 2020, 10:10 AM IST

कांगड़ा: जिला में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इन मामलों को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिला में फ्लू और फीवर क्लीनिक खोले हैं. इस क्लीनिक में लोग सर्दी जुकाम जैसे लक्षणों का चेकअप करवा सकते हैं.

जिला में पहले से ही 10 फ्लू क्लीनिक बनाये गए है, जिन्हें अब बढ़ाया जाएगा. ये क्लीनिक पालमपुर, टांडा, नूरपुर, शाहपुर, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, देहरा, धर्मशाला, जवालामुखी और बैजनाथ अस्पताल में बनाए गए हैं. वहीं, जिला में टांडा के आलावा तीन कोविड केयर सेंटर भी बनाए गए हैं. जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ये सेंटर बैजनाथ, ज्वालाजी और फतेहपुर में बनाये गए हैं. इस बारे में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में 10 फ्लू और फीवर क्लीनिक चल रहे हैं, जिनकी संख्या अब बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भवारना, चढ़ियार, जयसिंहपुर, थुरल, खुंडिया, गंगथ, इंदौरा, फतेहपुर, डाडासीबा और ज्वाली अस्पताल में नए फ्लू और फीवर क्लीनिक बनाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी ने बताया कि सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर ही लोग इस फ्लू क्लीनिक में जाकर चेकअप करवा सकते हैं. राकेश प्रजापति ने बताया कि चेकअप के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और बिना किसी के सम्पर्क में आए फ्लू क्लीनिक में आना होगा.

गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में 5 मई से लेकर अब तक कोरोना पॉजिटिव के 15 मामले सामने आ चुके हैं. ये मामले कांगड़ा, शाहपुर, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, फतेहपुर, धर्मशाला, नूरपुर और पालमपुर से सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले कांगड़ा क्षेत्र से सामने आए हैं. इनमें से चार लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों की रही है.

वहीं, बाहरी राज्यों से लौटने वाले अधिकतम लोग रेड जोन से वापिस आ रहे हैं, जिन्हें प्रशासन एहतियात के तौर पर संस्थागत क्वारंटाइन कर रहा है. पहले बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा था, लेकिन बढ़ते मामले देखते हुए प्रशासन ने अब लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है.

Last Updated : May 22, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details