हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने आर्थिक मंदी के चलते लाखों लोगों का रोजगार छिन लिया है, लेकिन चुनौती को अवसर बनाते हुए हिमाचल प्रदेश के युवा जो बाहरी राज्यों में नौकरी करते थे वह अब घर लौट कर आत्मनिर्भर बनकर मिसाल कायम कर रहे हैं.
हमीरपुर जिला में कुछ युवा ऐसे हैं जो पहले देश के अन्य राज्यों में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी करने के बजाय खुद अपना व्यवसाय कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मंत्र दिया था. जिससे प्रेरणा लेते हुए हमीरपुर जिला के कई युवाओं ने अपना काम शुरू किया है.
दिल्ली में नामी होटल में काम करने वाले हमीरपुर के युवा अनु शर्मा ने अपना चिकिन कॉर्नर का काम शुरू किया है. उनका कहना है कि अब वह नौकरी नहीं करेंगे खुद अपना काम करेंगे और औरों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित करेंगे. लुधियाना में नौकरी करने वाले विपिन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रेरित होकर उन्होंने अपना फास्ट फूड का काम शुरू किया है.