हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी ने छीना रोजगार!, युवाओं ने 'आत्मनिर्भर' बनते हुए शुरू किया ये काम - बाहरी राज्यों में नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मंत्र दिया था जिससे प्रेरणा लेते हुए हमीरपुर जिला के कई युवाओं ने अपना काम शुरू किया है.

youth started own business
युवाओं ने अपना कार्य किया शुरू

By

Published : Jul 1, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:07 PM IST

हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने आर्थिक मंदी के चलते लाखों लोगों का रोजगार छिन लिया है, लेकिन चुनौती को अवसर बनाते हुए हिमाचल प्रदेश के युवा जो बाहरी राज्यों में नौकरी करते थे वह अब घर लौट कर आत्मनिर्भर बनकर मिसाल कायम कर रहे हैं.

हमीरपुर जिला में कुछ युवा ऐसे हैं जो पहले देश के अन्य राज्यों में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद वह नौकरी करने के बजाय खुद अपना व्यवसाय कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मंत्र दिया था. जिससे प्रेरणा लेते हुए हमीरपुर जिला के कई युवाओं ने अपना काम शुरू किया है.

वीडियो.

दिल्ली में नामी होटल में काम करने वाले हमीरपुर के युवा अनु शर्मा ने अपना चिकिन कॉर्नर का काम शुरू किया है. उनका कहना है कि अब वह नौकरी नहीं करेंगे खुद अपना काम करेंगे और औरों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित करेंगे. लुधियाना में नौकरी करने वाले विपिन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से प्रेरित होकर उन्होंने अपना फास्ट फूड का काम शुरू किया है.

चंडीगढ़ में शोरूम में काम करने वाले राकेश का कहना है कि अब वह अपने भाई के दुकान में ही काम कर रहे हैं. विधायक सदर हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि सरकार भी बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचे युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है इसके लिए ठोस नीति बनाई जाएगी आंकड़े भी एकत्र किए जा रहे हैं.

बता दें कि नौकरी से हाथ धो चुके युवा अब अपने स्तर पर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. कोई अपने भाई के साथ दुकान चला रहा है तो कोई पिता के साथ अपने व्यवसाय को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. जो युवा बाहरी राज्यों में नौकरी करते थे वह घर पर रहकर ही अब चुनौती को अवसर बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लाखों की सैलरी छोड़ शुरू किया स्टार्ट-अप, विदेश तक हिमाचली बुरांश को दिलवाई पहचान

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details