हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर (Police Station Hamirpur) के तहत आने वाले हरसन क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने बीते शुक्रवार की रात को यह खौफनाक कदम उठाया है. मृतक के माता-पिता का डेढ़ साल पहले ही निधन हो चुका था. उसकी बहन की भी शादी हो चुकी है. युवक घर में अकेला ही रहता था और डिप्रेशन का शिकार था. डिप्रेशन में ही युवक ने बीते शुक्रवार की रात को आत्महत्या कर ली.
दरअसल, शुक्रवार रात जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना घर के अन्य सदस्य को दी और उसे तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले आए. स्थिति में सुधार न होता देख उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया. टांडा में उपचार के दौरान शनिवार दिन के समय युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरसन क्षेत्र के 27 वर्षीय युवक के कमरे से कुछ जहरीला पदार्थ भी मिला है. मृतक अविवाहित था तथा घर पर अकेला ही रहता था. माता-पिता का डेढ़ साल पहले निधन होन जाने के उपरांत यह डिप्रेशन में चल रहा था. इसकी बहन की भी शादी हो चुकी है, ऐसे में यह अकेला ही रह रहा था. शुक्रवार रात को जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो आस-पड़ोस के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शनिवार को युवक की मृत्यु हो गई.
इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौत्तम ने बताया कि एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.(Youth committed suicide in Hamirpur)(Suicide in Hamirpur).
ये भी पढ़ें:PM मोदी से मुलाकात के बाद हिमाचल लौटेंगे CM सुक्खू , 19 को दिल्ली में होगी शिष्टाचार भेंट