हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में युवक का मर्डर, कथित तौर पर पीट-पीट कर की गई हत्या - युवकी की पीट-पीट कर हत्या

हमीरपुर के गलौड़ चौकी के तहत आने वाले क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है युवक को पीट-पीट कर मार दिया गया. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क के बीच में रख कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

police registered a case
6 लोग हिरासत में

By

Published : Jul 17, 2020, 5:57 PM IST

हमीरपुर :जिले की गलोड़ चौकी के तहत कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीट पीट कर युवक की हत्या कर दी गई, हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. इस घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने शव को सड़क के बीच में रख कर प्रदर्शन किया. जिस कारण यातायात ठप हो गया.

जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र सीता राम निवासी गोइस के रूप में हुई. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है. जांच के लिए बड़सर डीएसपी और थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए भेजा गया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया मृतक युवक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस को लड़ाई झगड़े की भी जानकारी मिली है. लोगों को मामले में पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया और पूछताछ की जा रही है.

वीडियो

रात को हुआ था झगड़ा
आपको बता दें कि वीरवार देर रात अज्ञात लोगों के साथ राकेश का झगड़ा हुआ था. इस दौरान देर रात को सड़क से गुजर रहे गांव के एक शख्स ने उसे बेसुध देखा. इस बात की जानकारी परिजनों और गांव के लोगों को दी. जब तक गांव के लोग पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले. राकेश की पत्नी की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नशे में कुछ युवकों के साथ मृतक का झगड़ा हुआ था. वहीं, इस मामले में छह लोगों को थाने में तलब कर पूछताछ की जा रही.

ये भी पढ़ें :भोटा कोविड सेंटर को आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग, MLA ने सरकार को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details