हमीरपुर:यूथ इंटक अध्यक्ष अमित रजत ने पीडब्ल्यूडी ट्रेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी में काम पहले और टेंडर बाद में किए जा रहे हैं. अमित रजत ने बताया कि यूथ कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी ट्रेंडर प्रक्रिया को लेकर जून माह में उपायुक्त को इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक हफ्ते बाद आरटीआई के जरिए पीडब्ल्यूडी एससी कार्यालय के नीचे चले रहे डंगे के काम की जानकारी मांगी, तो उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
उन्होंने कहा जिस डंगे का काम पूरा हो चुका है, उस डंगे के लिए उसी दिन 235 सरकारी सीमेंट बैग ठेकेदार सीविल सप्लाई से मांगता है, लेकिन वहां पर बैग ना होने पर संबंधित ठेकेदार पीडब्ल्यूडी को अपने स्टोर से सरकारी रेट पर सीमेंट देने को लिखता है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को ऐसी क्या नौबत आ गई कि वे ठेकेदार के पत्र से 11 दिन पहले ही 235 बैग देने के लिए पत्र पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. हालांकि, डंगे का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इसके अलावा शहर में जितने भी स्पीड ब्रेकर बनाए गए वह भी दो माह में उखड़ गए.