हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में PWD टेंडर पर उठने लगे सवाल, इन्होंने लगाया धांधली का आरोप

हमीरपुर में यूथ इंटक अध्यक्ष अमित रजत ने पीडब्ल्यूडी ट्रेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा जिस डंगे का काम पूरा हो चुका है उसी के लिए सीमेंट मांगा गया, उन्होंने जांच इसकी मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर अनशन की चेतावनी दी है.

http://10.10.50.70//himachal-pradesh/01-September-2021/hp-sml-01-youngboydeadbodyfound-hp10001_01092021192952_0109f_1630504792_296.jpg
हमीरपुर में PWD टेंडर पर सवाल.

By

Published : Sep 1, 2021, 9:14 PM IST

हमीरपुर:यूथ इंटक अध्यक्ष अमित रजत ने पीडब्ल्यूडी ट्रेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी में काम पहले और टेंडर बाद में किए जा रहे हैं. अमित रजत ने बताया कि यूथ कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी ट्रेंडर प्रक्रिया को लेकर जून माह में उपायुक्त को इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. एक हफ्ते बाद आरटीआई के जरिए पीडब्ल्यूडी एससी कार्यालय के नीचे चले रहे डंगे के काम की जानकारी मांगी, तो उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

उन्होंने कहा जिस डंगे का काम पूरा हो चुका है, उस डंगे के लिए उसी दिन 235 सरकारी सीमेंट बैग ठेकेदार सीविल सप्लाई से मांगता है, लेकिन वहां पर बैग ना होने पर संबंधित ठेकेदार पीडब्ल्यूडी को अपने स्टोर से सरकारी रेट पर सीमेंट देने को लिखता है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को ऐसी क्या नौबत आ गई कि वे ठेकेदार के पत्र से 11 दिन पहले ही 235 बैग देने के लिए पत्र पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. हालांकि, डंगे का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इसके अलावा शहर में जितने भी स्पीड ब्रेकर बनाए गए वह भी दो माह में उखड़ गए.

विभाग ने लाखों रुपए स्पीड ब्रेकर पर खर्च दिए, इससे तो अच्छा था कि सीमेंट के ही स्पीड ब्रेकर बनाकर लगाए जाते. यूथ इंटक अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इन सभी मामलों की जांच करने की गुहार लगाई, नहीं तो उन्हें मजबूरन एससी कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठना होगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी कुमार व यूथ कांग्रेस मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details