हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: कोरोना वायरस को लेकर युवा मंच सड़कों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को कर रहा जागरूक - Corona crisis in hamirpur

भोरंज में युवा कला मंच भ्याड़ के सदस्य सड़कों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना से जागरूक कर रहे हैं. रविवार को मुख्य बस्सी चौक पर सफाई कर पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया.

corona virus
पेंटिंग से संदेश

By

Published : May 17, 2020, 3:29 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के युवा कला मंच भ्याड़ के सदस्य पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना महामारी से सचेत कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों से घरों में रहने के साथ-साथ मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह भी. विभिन्न चौकों की सड़कों पर कोरोना को लेकर पेंटिंग के जरिए जागरुकता फैलाने की प्रयास किया जा रहा है. पेटिंग सड़कों पर सदस्य बनाकर जागरूक कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस्सी चौक पर इन युवाओं कोरोना को लेकर खूबसूरत पेंटिंग बनाकर खास संदेश दिया.

पेंटिंग बनाने वाले कला मंच भ्याड़ के सदस्य ने बताया कि वे लोग अपने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को ना केवल कोरोनो महामारी के प्रति सचेत कर रहे हैं, बल्कि घरों में रहने के लिए भी आग्रह भी कर रहे हैं. घर में रहकर ही हम इस जंग को जीता जा सकता है. उनका कहना है कि घर में रहकर देश के प्रति लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बार-बार आह्वान के बावजूद लोग कोरोना बंदी के दौरान घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में पेंटिंग के जरिए लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस वक्त घर में रहकर लोग देश की प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. युवा कला मंडल भ्याड़ ने कोराना महामारी से बचने के लिए जनजागृति आभियान चलाया जा रहा है. जिसमें युवा मण्डल भ्याड़ ने सड़क, चोरोहों तथा सभी चौकों पर पेंटिंग बना कर लोगो को जागृत कर रहे हैं. युवा मण्डल भ्याड़ दर्जन भर जगह अभी तक पेंटिंग बना चुका है.

आज युवा मंडल भ्याड़ ने मुख्य चौक बस्सी पर सफाई अभियान और पेंटिंग की गई. जिसमें युवाओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोड पर पेंटिंग की ओर लोगों को जागृत किया.युवा कला मंडल भ्याड़ प्रवक्ता दिनेश साधु ने बताया कि करोना जैसी महामारी पर लोगो को जागरूक करने के लिये पेंटिंग हर चौक पर बनाई जा रही है. जिससे लोग करोना जैसी महामारी से जागरूक हो सकें.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: जानिए क्वारंटाइन सेंटर में कैसे होता है बायो मेडिकल वेस्ट का निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details