हमीरपुर:युवा कांग्रेस हमीरपुर ने आज जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार की अगुवाई में डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में युकां ने लोक निर्माण विभाग मंडल हमीरपुर में कथित तौर पर हो रही धांधलियों पर कार्रवाई की मांग की है. कथित धांधलियों की जांच कर घोटाले में शामिल लोगों को निलंबित करने की मांग की गई है.
डीसी को सौंपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस ब्लॉक हमीरपुर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों में धांधली हो रही है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में निर्माणाधीन शेड में टेंडर सोमवार सुबह 11:30 पब्लिश किए गए हैं, जबकि वहां पर कार्य 4 दिन पहले ही शुरू हो चुका है.