हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युकां कांग्रेस ने नई आबकारी नीति के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, फैसला वापस लेने की मांग - latest news hamirpur

जयराम सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ युवा काग्रेंस ने हमीरपुर में विरोध प्रदर्शन किया. युकां ने सरकार से मांग कि है कि शराब नीति पर लिए गए फैसले को वापस ले. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस अपने आंदोलन को ओर तेज करेगी.

youth congress protest in hamirpur
नई आबकारी नीति के खिलाफ युकां का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:18 PM IST

हमीरपुरः जयराम सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हमीरपुर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को रोष रैली में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

युकां के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने बताया कि शराब नीति में बदलाव को लेकर हमीरपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अन्य समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई. उन्हानें सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद चीजों को सस्ता ना करके केवल शराब को सस्ता कर रही है.

वीडियो.

युकां ने मांग कि है कि शराब नीति पर लिए गए फैसले को सरकार जल्द से जल्द वापस ले. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस अपने आंदोलन को ओर तेज करेगी.

बता दें कि जयराम सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक शराब के दामों में कटौती और होटल व बार को रात दो बजे तक खुल्ला रखने के का निर्णय लिया गया है. सरकार की इस नई आबकारी नीति के खिलाफ विपक्ष प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है..

ये भी पढे़ंःगद्दी समुदाय को अपनी सुरक्षा की चिंता, प्रदेश सरकार से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details