हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

भोरंज में महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस भोरंज के अध्यक्ष राकेश कुमार गोल्डी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई में इजाफा करके नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है. आज के समय में आम जनता त्रस्त है. बीजेपी सरकार अपना खजाना भर रही है.

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:भोरंज विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बस्सी चौक पर धरना प्रर्दशन किया. इस धरना-प्रदर्शन में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई व पेट्रोल व डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की गई. युवा कांग्रेस भोरंज के अध्यक्ष राकेश कुमार गोल्डी ने कहा यदि केंद्र सरकार ने ये कीमतें जल्द वापस नहीं ली तो युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.

राकेश कुमार गोल्डी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई में इजाफा करके नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है. आज के समय में आम जनता त्रस्त है. बीजेपी सरकार अपना खजाना भर रही है. रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम जनता ज्यादा परेशान हैं. जब कांग्रेस शासनकाल में गैस सिलेंडर की कीमत 375 रुपये थी तो बीजेपी के नेता सड़कों पर प्रदर्शन कर थे, लेकिन आज जब इसकी कीमत 800 रुपये से भी ज्यादा हो गई तो, अब न जानें बीजेपी के नेता कहां छुप गए हैं.

आज महंगाई पर बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी

युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि यही हाल पेट्रोल व डीजल के दामों का भी है. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम 147 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद कांग्रेस सरकार के समय में तेल के दाम 55 और 48 रूपये थी. आज कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 59 डॉलर प्रति बैरल है और पेट्रोल और डीजल के दाम 92 और 88 रुपये हैं. अब भाजपा नेता इस पर मौन साधे हुए हैं.

इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हमीरपुर के जिला संयोजक विक्रम शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त इस मौके पर जिला महासचिव प्रवेश ठाकुर, अकुंश शैणी प्रधान पपलाह, आशीष ठाकुर, राज सिंह, मुनीश डोगरा, साहिल गौतम, अजय कुमार, निखिल कुमार, आकाश व अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

Last Updated : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details