हमीरपुर: सुजानपुर के तहत भलेठ पुल से युवक ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर (Youth commits suicide in Sujanpur) ली. शाम करीब 6 बजे युवक ने पुल से छलांग लगा दी ,जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन युवक की गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई .बताया जा रहा है कि युवक की मौत डूबने से नहीं ,बल्कि पुल से कूदने (Youth jumped from bridge in Sujanpur)के बाद नीचे पत्थरों पर चोट लगने से हुई.
मृतक युवक की पहचान दिनेश कुमार 26 वर्ष निवासी पनियाला जिला हमीरपुर के रूप में हुई. पुल से कूदने के बाद ब्यास नदी के किनारे यह युवक घायल अवस्था में तड़प रहा था. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे ट्रैक्टर में डालकर मुख्य सड़क पर लाया गया.जहां ,उसे 108 रोगी वाहन में डालकर सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के करीब 10 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया.