हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, कुछ दिन पहले सड़क हादसे में हुआ घायल - चेकअप के लिए जालंधर

हमीरपुर के पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

सुजानपुर में युवक ने फंदा लगाकर दी जान

By

Published : Nov 12, 2019, 1:15 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक अविवाहित था और सुजानपुर में एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर मोटर वाइंडिंग का काम करता था.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह एक हादसे में घायल हुआ था. जिसके बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था. हादसे के बाद वो कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था. युवक को हर माह चेकअप के लिए जालंधर जाना पड़ता था, लेकिन इससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली.

वीडियो रिपोर्ट.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की पहचान शशि कुमार (25) पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड-6 सुजानपुर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details