हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस थाना सुजानपुर के तहत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक अविवाहित था और सुजानपुर में एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर मोटर वाइंडिंग का काम करता था.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह एक हादसे में घायल हुआ था. जिसके बाद जालंधर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था. हादसे के बाद वो कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था. युवक को हर माह चेकअप के लिए जालंधर जाना पड़ता था, लेकिन इससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली.