भोरंज/हमीरपुर:देश में फिट इंडिया मुहिम के तहत युवाओं के लिए कई तरह के खेलों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत भोरंज में भी युवाओं को को तैराकी के गुण सिखाए गए. इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है. साथ ही उन्हें खेलों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस दौरान फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और कोरोना महामारी से बचने के तरीके बताए गए, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. युवाओं ने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. ऐसे कार्यक्रमों से युवा प्रोत्साहित होते हैं. साथ ही उनका ध्यान नशे से दूर हटकर फिटनेस की ओर जाता है.
युवा गौरव कुमार ने बताया कि ऐसी तकनीकों से युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है और वे नशे से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर तैराकी सीखने में छोटे-छोटे बच्चों ने खास रुचि दिखाई है. इस क्षेत्र में स्विमिंग पूल नहीं है. इसलिए अक्सर बरसात के समय खड्डों में पानी होने पर यहां युवा तैराकी के गुर सीखते हैं, लेकिन इस बार विशेषज्ञ तैराक की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों और युवाओं को तैराकी के गुर सिखाए गए.
साथ ही बच्चों को अकेले व बारिश के समय खड्ड में नहाने के लिए न जाने की हिदायत दी गई. गौरतलब है कि बरसात के दिनों में खड्डों में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है, जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. इसी के तहत भोरंज ब्लॉक में युवाओं को फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत तैराकी के कुछ गुण सिखाए गए.
ये भी पढ़ें:यूं ही नहीं कहते हमीरपुर को एजुकेशन हब, यहां के इस शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार