हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'जहर' खाकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर से बोला-साहब मेरा इलाज करो - हिमाचल

उपमंडल भोरंज के गांव के युवक ने पहले मक्खियां मारने की दवाई को पानी समझ कर पी लिया और पता चलने पर खुद ही बाइक चलाकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंच गया. अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार शुरू किया गया.

accidentally gets poison

By

Published : Jun 30, 2019, 9:23 AM IST

हमीरपुरः जिला के भोरंज उपमंडल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले तो जहर निगल लिया और फिर खुद ही जहर निगलने के बाद अकेला ही बाइक पर भोरंज से हमीरपुर पहुंच गया.

युवक मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की इमरजेंसी वार्ड में अचानक उल्टियां मारने लगा. युवक ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बताया कि उसने जहर निगल लिया है, जिससे उसके तबीयत बिगड़ गई है और वह अकेला ही बाइक पर अस्पताल पहुंचा है.

पुलिस के अनुसार उपमंडल भोरंज के गांव के युवक ने पहले मक्खियां मारने की दवाई को पानी समझ कर पी लिया और पता चलने पर खुद ही बाइक चलाकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंच गया. अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार शुरू किया गया.

वीडियो

वहीं, चिकित्सकों ने पुलिस में भी इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. तीस वर्षीय युवक पेशे से ठेकदार है और अविवाहित है. जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि युवक के बयान दर्ज किए गए हैं. उसने पानी समझ कर जग में घोली जहरीली दवाई पी ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह खुद ही बाइक चलाकर अस्पताल आ गया. जहां उपचार के बाद उसकी तबीयत में अब सुधार है. मामला भोरंज पुलिस को प्रेषित किया जा रहा है और जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details