हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर के मुख्य बाजार में सोमवार को दिन दिहाड़े एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद हुए इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक पर लात-घूंसे चलाते दिख रहे हैं.
इस मारपीट के दौरान, पीड़ित युवक एक दुकान के शीशे के दरवाजे पर गिर जाता है और शीशा युवक की पीठ में लग जाता है और युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है.जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे आर्मी टेस्ट की कोचिंग ले रहा एक युवक कश्मीरी कॉप्लेक्स से होते हुए गांधी चौक की तरफ आ रहा था. इस दौरान सामने से आए एक युवक ने उसे एकाएक थप्पड़ बरसा दिए. बचाव में जब इस युवक ने अपने हाथ चलाए तो लड़के के साथ मौजूद अन्य दो युवकों ने पीड़ित पर लात घूंसे बरसा दिए. इस हाथापाई और धक्कामुक्की में युवक पास के एक दुकान के दरवाजे के शीशे पर गिर गया. इस कारण शीशा उसी पीठ में घुस गया व अन्य शरीर पर भी गहरे जख्म आए हैं. हमीरपुर अस्पताल से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं मारपीट करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
हमीरपुर थाना के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि घायल युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है.