हमीरपुर: वैश्विक महामारी के दौर में जिंदगी थम सी गई है, लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पहले से प्रस्तावित अपने कार्यों को पूरा कर रहे हैं. पहले से तय हो चुकी शादियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर की जा रही हैं, लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स देश के लिए अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर मिसाल पेश कर रहे हैं.
हमीरपुर जिला के एक युवा डॉक्टर ने मिसाल कायम की है. 5 मई को इस युवा डॉक्टर की शादी प्रस्तावित थी, लेकिन 11 अप्रैल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ड्यूटी लगी और डॉक्टर ने एक पल के लिए भी ना सोचा और तुरंत अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए. डॉक्टर चाहते तो शादी का कारण बताकर ड्यूटी से पीछे हट सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया अपने फर्ज को निभाया. शादी के कार्ड तक छप चुके थे सभी रिश्तेदारों को भी निमंत्रण जा चुके थे.
हमीरपुर जिला के डेरा परोल के रहने वाले सीनियर रेजिडेंट जनरल सर्जरी डॉ. विकास सिंह का परिवार दिल्ली में है और वह हमीरपुर में रहकर सेवाएं दे रहे हैं. चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कुल 6 मरीजों का उपचार अभी तक किया गया है. इन मरीजों का उपचार करने वाली टीम में डॉक्टर विकास शामिल थे अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद डॉक्टर फिर से ड्यूटी पर लौट आए हैं.