हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से स्टोर कीपर व डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की. दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 93 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया.
परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध
बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के सत्र में स्टोर कीपर की लिखित परीक्षा के लिए 520 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 264 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. शाम को डाटा एंट्री ऑपरेटर बी परीक्षा में 420 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 220 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे.