हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: स्टोर कीपर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए लिखित परीक्षा हुई आयोजित - स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 की परीक्षा

बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के सत्र में स्टोर कीपर की लिखित परीक्षा के लिए 520 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 264 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

Written test of store keeper and data entry operator in hamirpur
स्टोर कीपर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिखित परीक्षा

By

Published : Mar 28, 2021, 7:34 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से स्टोर कीपर व डाटा एंट्री ऑपरेटर की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की. दोनों पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 93 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया.

परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध

बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के सत्र में स्टोर कीपर की लिखित परीक्षा के लिए 520 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 264 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. शाम को डाटा एंट्री ऑपरेटर बी परीक्षा में 420 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 200 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 220 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद

स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 की परीक्षा

बता दें कि स्टोर कीपर पोस्ट कोड 872 में सात पदों को भरने के लिए 13 हजार 585 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इसके लिए प्रदेश भर में 66 सेंटर बनाए गए थे. यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई, जबकि शाम को डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट कोड 868 में एक पद को भरने के लिए 5 हजार 209 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुए थे. यह परीक्षा भी दो से चार बजे तक प्रदेश के 27 सेंटर में कराई गई.

ये भी पढ़ें-SP मंडी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे में टॉप-50 में बनाई जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details