हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर खंड में पंचायतों में दर्जनों न्यायिक मामले लंबित, अब प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने में जुटा विभाग

खंड विकास कार्यालय हमीरपुर में बुधवार को न्यायिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पंचायतों में लंबित पड़े न्यायिक मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश भी जारी किए गए.

workshop organised at bdo office hamirpur

By

Published : Jul 18, 2019, 5:12 AM IST

हमीरपुर: खंड विकास कार्यालय हमीरपुर में बुधवार को न्यायिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में ब्लॉक के तहत आने वाली पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में पंचायतों में लंबित पड़े न्यायिक मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश भी जारी किए गए.

कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर और पंचायत निरीक्षक पम्मी कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों को न्यायिक शक्तियों के बारे में अवगत करवाया. गौरतलब है कि खंड विकास हमीरपुर के तहत पंचायतों में दर्जनों न्यायिक मामले लंबित चल रहे हैं. पिछले दिनों हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पहले चरण के तहत विभाग के अधिकारियों को इन मामलों को निपटाने के लिए प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था.

वीडियो

ये भी पढे़ं-विदेशी पर्यटकों की गिनती का सरकारी सिस्टम हुआ ऑनलाइन, 24 घंटे में रिपोर्ट जमा करवाएंगे होटल संचालक

वहीं, अब दूसरे चरण के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को इन न्यायिक मामलों को निपटाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कोर्ट की सख्ती के बाद अब विभाग ने 31 अगस्त तक लगभग सभी मामलों को निपटाने का लक्ष्य रखा है.

पंचायत निरीक्षक पम्मी कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों में लंबित पड़े न्यायिक मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यशाला के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को प्राप्त न्यायिक शक्तियों के बारे में भी अवगत करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-इस दिन मंडी आएंगे CM जयराम, 70वें वन महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details