हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ककड़ोट में गोशाला की दीवारें गिरने से मजदूर की मौत, भोरंज पुलिस कर रही मामले की छानबीन - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

भोरंज की भलवानी पंचायत के ककडोट में पुरानी सलेटनूमा गोशाला को उखाड़ते वक्त दीवारें गिरने से धमरोल गांव का 45 वर्षीय दविंद्र कुमार पुत्र नरपत कुमार के दबने से हमीरपुर अस्पताल में मौत हो गई है. भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

भोरंज थाना
फोटो

By

Published : Dec 28, 2020, 6:21 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज की भलवानी पंचायत के ककडोट में पुरानी सलेटनूमा गोशाला को उखाड़ते वक्त दीवारें गिरने से एक मजदूर के दबने से हमीरपुर अस्पताल में मौत हो गई है. भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

4 दिन पहले हुई थी घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 4 दिन पहले की है. धमरोल गांव का 45 वर्षीय दविंद्र कुमार पुत्र नरपत कुमार ककडोट गांव में विद्या देवी पत्नी ज्ञान चंद की पुरानी गोशाला को उखाड़ रहा था. पहले गोशाला के स्लेटों का निकाला और जब गोशाला की दीवारों को उखाड़ने लगा तो दीवारें अचानक गिर गई. इससे मजदूर दविंद्र कुमार गोशाला के मलबे व कच्ची ईंटों के नीचे दब गया, जिसको ग्रामीणों के सहयोग से मलबे से बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में घायल दविंद्र कुमार को सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया. हमीरपुर अस्पताल में दविंद्र कुमार ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली.

हमीरपुर अस्पताल में हुई है मौत

भलवानी पंचायत प्रधान संजीव अंगारियां का कहना है कि यह दुखद घटना है उन्होंने पीड़ित परिवार से प्रति दुख प्रकट किया है और प्रशासन से आर्थिक मदद देने की मांग की है. भोरंज थाना प्रभारी छोटा राम चौधरी का कहना है कि दविंद्र कुमार की हमीरपुर अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिवारजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेंः-शहरी निकाय चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन बिंदल की अगुवाई में BJP समर्थित उम्मीदवार ने भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details