बड़सर: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कोटला में जीआईएस अत्याधुनिक विद्युत सब स्टेशन का कार्य शुरू कर दिया है. ढटवाल क्षेत्र में काफी अरसे से बिजली की बार-बार कट लगना एवं अचानक ही विद्युत सप्लाई बंद होने के चलते क्षेत्रवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
132 केवी सब स्टेशन का कार्य शुरू
इसी को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने कोटला में 132 केवी अति अत्यंत आधुनिक सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरे जोर शोर से शुरू हो गया है. बता दें कि लंबे समय से सब स्टेशन कोटला में इस समय तक एक ही 33 केवी विद्युत लाइन बड़सर से कोटला आती थी, दूसरी लाइन नहीं होने के चलते आंधी तूफान आ जाने से पूरे का पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता था. जिसके चलते सरकारी कार्यालय एवं उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
अधीक्षण अभियंता ने दी जानकारी