हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाहू में चार महीने से मैदान का कार्य बंद, युवा वर्ग में रोष - Himachal Pradesh hindi news

जाहू में सीर खड्ड के किनारे पेट्रोल पंप के पास बन रहे खेल मैदान का निर्माण चार माह से बंद पड़ा है, मैदान के लिए समतल की गई भूमि पर दोबारा-झाड़ियां उग आई हैं. 1 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान पर अभी तक दो लाख रुपये ही खर्च हुए हैं. भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं.

खेल मैदान
फोटो

By

Published : Dec 12, 2020, 9:03 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिला के संगम स्थल जाहू में सीर खड्ड के किनारे पेट्रोल पंप के पास बन रहे खेल मैदान का निर्माण चार माह से बंद पड़ा है, जिसको लेकर युवा वर्ग में रोष पाया जा रहा है.

मैदान के लिए समतल की गई भूमि पर दोबारा-झाड़ियां उग आई हैं. लगभग 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान पर अभी तक दो लाख रुपये ही खर्च हुए हैं.

खेल मैदान के लिए 4 लाख रुपये किए स्वीकृत

भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. इस घोषित राशि में से 3 लाख रुपये की 2 किस्तें जाहू पंचायत को मिल चुकी है. इसमें 2 लाख रुपये पंचायत द्वारा खेल मैदान को समतल करने व चारदीवारी की नींव की खोदाई के लिए खर्च कर दिए गए हैं.

4 माह से खेल मैदान का कार्य पड़ा बंद

21 कनाल 16 मरले भूमि परिक्षेत्र पर बनने वाले बहुत बड़े खेल मैदान के लिए स्थानीय युवाओं ने दिसबंर माह में कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन 4 माह से खेल मैदान का कार्य बंद पड़ा है.

स्थानीय युवाओं नीरज कुमार, आशुतोष, अनुराग, हिमांशु, पंकज कुमार, बलदेव सिंह, पंकज, निखिल, मुस्कान, दीक्षा, सपना, कल्पना, साक्षी ने भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व जिलाधीश हमीरपुर देवश्वेता बनिक से मांग की है कि खेल के मैदान के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए.

खेल मैदान के निर्माण पर 11 लाख रुपये होंगे खर्च

उधर, जाहू पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि खेल मैदान के निर्माण पर करीब 11 लाख रुपये खर्च होंगे. इसमें 4 लाख रुपये विधायक कमलेश कुमारी द्वारा दिए गए हैं. इसमें से 2 लाख रुपये की राशि खर्च कर दी गई है.

14वें वित्तायोग से 7 लाख का एस्टीमेंट एक माह पहले डीआरडीए कार्यालय हमीरपुर को अप्रुवल के लिए भेजी है. इसके लिए सहायक अभियंता द्वारा खेल के मैदान का निरीक्षण भी कर लिया है, लेकिन एस्टीमेट अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है. इस कारण खेल के मैदान का कार्य रूका हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details