हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह लगाएंगी स्टॉल, स्थानीय खाद्य उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित - मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर

हमीरपुर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को प्रदर्शित किया (Eat Right Fair in Hamirpur) जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर ली है. इस मेले के दौरान 20 के लगभग महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल प्रदर्शित होंगे. बड़ी बात यह है कि स्टॉल पर स्थानीय खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित कर यह महिलाएं लोगों को जागरूक करेंगे.

ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह लगाएंगी स्टॉल
ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह लगाएंगी स्टॉल

By

Published : Sep 27, 2022, 9:32 AM IST

हमीरपुर: ऐतिहासिक चौगान मैदान में ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को प्रदर्शित किया (Eat Right Fair in Hamirpur)जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर ली है. इस मेले के दौरान 20 के लगभग महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल प्रदर्शित होंगे. बड़ी बात यह है कि स्टॉल पर स्थानीय खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित कर यह महिलाएं लोगों को जागरूक करेंगे. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में फास्ट फूड का प्रचलन बढ़ गया है और यही बीमारियों का कारण भी बन रहा है. ऐसे में स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यहां मेले आयोजित किए जा रहे हैं.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा देशभर में इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इस कड़ी में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में भी मंगलवार को यह आयोजन होगा. सरकार की इस पहल के चलते जहां एक तरफ स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी और लोग भी अपने सेहत के प्रति जागरूक होंगे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर (Chief Medical Officer Hamirpur) डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस मेले के दौरान स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को पौष्टिक खाना खाने के लिए प्रेरित करना है ताकि लोग वह चीजें न खाएं, जिससे शरीर को नुकसान हो. इस मेले के दौरान मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी जिससे लोगों को बेहतर खानपान के लिए जागरूक किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से होंगे शामिल: सहायक आयुक्त पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस उत्सव के अन्तर्गत एफएसएसएआई द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान "ईट राइट मेला" का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में 27 सितंबर को सुजानपुर चौगान में एक दिवसीय "ईट राइट मेला" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur in Hamirpur) करेंगे. उन्होंने कहा कि "ईट राइट मेला" के आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि मेले का सफल आयोजन किया जा सके.

ये भी पढ़ें:अब सिर्फ 70 मिनट में दिल्ली से शिमला, डेली फ्लाइट से हिमाचल के पर्यटन को लगेंगे पंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details