हमीरपुर: ऐतिहासिक चौगान मैदान में ईट राइट मेले में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को प्रदर्शित किया (Eat Right Fair in Hamirpur)जाएगा. जिला स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर ली है. इस मेले के दौरान 20 के लगभग महिला स्वयं सहायता समूह के स्टॉल प्रदर्शित होंगे. बड़ी बात यह है कि स्टॉल पर स्थानीय खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित कर यह महिलाएं लोगों को जागरूक करेंगे. भागदौड़ भरी इस जिंदगी में फास्ट फूड का प्रचलन बढ़ गया है और यही बीमारियों का कारण भी बन रहा है. ऐसे में स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यहां मेले आयोजित किए जा रहे हैं.
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा देशभर में इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है और इस कड़ी में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में भी मंगलवार को यह आयोजन होगा. सरकार की इस पहल के चलते जहां एक तरफ स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा तो वहीं दूसरी और लोग भी अपने सेहत के प्रति जागरूक होंगे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर (Chief Medical Officer Hamirpur) डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस मेले के दौरान स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे. इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को पौष्टिक खाना खाने के लिए प्रेरित करना है ताकि लोग वह चीजें न खाएं, जिससे शरीर को नुकसान हो. इस मेले के दौरान मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी जिससे लोगों को बेहतर खानपान के लिए जागरूक किया जा सके.