हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयोली देवी में शराब ठेके को लेकर महिला मंडलों ने जताई आपत्ति, ठेका शिफ्ट करने की मांग - liquor shop protest

हमीरपुर जिला के बड़सर के जयोली देवी में शराब का ठेका खोला गया है, जिसको हटाने के लिए ग्रामीण महिलाएं को हटाने के लिए मांग कर चुकी है. महिला मंडलों का आरोप है कि शराब के ठेके के पास लड़ाई झगड़ा करते हैं और गाली गलौज करते हैं. आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला अधिकारी नविंदर सिंह ने बताया की जयोली देवी ठेके को लेकर कुलदीप कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.

जयोली देवी
फोटो

By

Published : Jan 1, 2021, 5:04 PM IST

बड़सरः एक्साइज विभाग ने जयोली देवी में शराब का ठेका खोला गया है, जिसको हटाने के लिए ग्रामीण महिलाएं प्रशासन व जिलाधीश हमीरपुर से कई बार ठेके को हटाने के लिए मांग कर चुकी है. महिला मंडलों का आरोप है कि शराब के ठेके के पास लड़ाई झगड़ा करते हैं और गाली गलौज करते हैं. इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिला मंडलों ने इसकी शिकायत पंचायत प्रधान को भी दी थी.

ठेके को हटाने के लिए जिलाधीश से भी की थी मांग

पंचायत प्रधान रणवीर सिंह ने पंचायत के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद 9 नवंबर 2020 को इस ठेके को बाजार से हटाने के लिए मांग जिलाधीश हमीरपुर को भेजी थी. जिलाधीश हमीरपुर की ओर से राजस्व विभाग को इस बारे में कार्यवाही के लिए आदेश दिए गए थे. इसकी जांच के लिए राजस्व विभाग की ओर से ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी शिकायत को सुना गया.

एक्साइज इंस्पेक्टर से मांगी है रिपोर्ट

आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला अधिकारी नविंदर सिंह ने बताया की जयोली देवी ठेके को लेकर कुलदीप कुमार एक्साइज इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ बातचीत में सामने आया है कि कानून व्यवस्था की समस्या की वजह से ग्रामीण ठेके को हटाने की मांग कर रहे हैं. इस बारे में पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः-सिरमौर में बीजेपी को झटका! अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, थामा कांग्रेस का दामन

ABOUT THE AUTHOR

...view details