हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, चालक के खिलाफ मामला दर्ज - हमीरपुर न्यूज

भोरंज में तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ज्यादातर हादसे वाहन के तेज गति से चलाने पर हो रहा है. इसका खामियाजा सड़क पर पैदल चल रहे राहगीरों को उठाना पड़ रहा है.

bhoranj
bhoranj

By

Published : Dec 20, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 5:58 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत एक बाइक सवार व्यक्ति द्वारा सड़क पर पैदल चल रही महिला को टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज गति से बाइक चला रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में महिला को चोटें आई हैं.

तेज रफ्तार हादसे की वजह

भोरंज में तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ज्यादातर हादसे वाहन के तेज गति से चलाने पर हो रहा है. इसका खामियाजा सड़क पर पैदल चल रहे राहगीरों को उठाना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ विशेष अभियान भी चला रही है. उनके चलान भी किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी बाइक सवार और वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं.

भोरंज पुलिस थाना में मामला दर्ज

पुलिस थाना भोरंज से मिली जानकारी के अनुसार जाहु खुर्द निवासी नीना देवी, पत्नी बलदेव सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस की दी गई शिकायत में महिला ने बताया गया कि बाइक नंबर एचपी-74 6406 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसे टक्कर मारी है. जिससे वह सड़क पर ही गिर गई और उसे चोटें भी आई है. एसएचओ सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन कर रही है.

ये भी पढे़ं-भोरंज में गलत दवाई खाने से महिला की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 20, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details