हमीरपुर:बड़सर के ताल स्टेडियम में शुक्रवार को कांग्रेस के महिला सम्मान सम्मेलन में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. पत्थरबाजी (Stone pelting in Inder Dutt Lakhanpal rally) की यह घटना उस वक्त पेश आई जब सम्मेलन में हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक इंद्रदत्त लखनपाल अपना संबोधन दे रहे थे. पत्थरबाजी की इस घटना में सम्मेलन में मौजूद एक महिला के सिर पर चोट भी लगी है. वहीं, संबोधन के दौरान विधायक लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal rally in Barsar) को जब इस घटना की सूचना लगी तो वह भी आग बबूला हो गए.
चोटिल महिला को देखकर विधायक (Congress MLA Inder Dutt Lakhanpal) ने यहां तक कह डाला कि यदि पत्थर ही मारने हैं तो भाजपा के नेताओं को मारो. उन्होंने मंच से ऐसे लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग उठाई. मंच से प्रशासन को लताड़ लगाते हुए कांग्रेसी विधायक ने खूब खरी खोटी भी सुनाई. विधायक ने यहां तक कह दिया कि प्रशासन को रैली की सूचना दी गई थी, बावजूद इसके रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. बता दें कि हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Constituency of Hamirpur) में कांग्रेसी विधायक ने महिला सम्मान सम्मेलन के जरिये खासी भीड़ शुक्रवार को जुटाई थी.