हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पति ने गर्म तवे पर रखकर जलाई पत्नी की बाजू, महिला थाना हमीरपुर में मामला दर्ज

महिला थाना हमीरपुर में कुठेड़ा निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसकी बाजू को गर्म तवे पर जलाने के बाद पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. महिला का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी थी.

Women police station
फोटो.

By

Published : Jun 24, 2020, 10:52 PM IST

हमीरपुर: महिला थाना हमीरपुर में कुठेड़ा निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि बेटे के जन्मदिन पर ससुराल वालों की तरफ से उपहार स्वरूप सोने का कड़ा ना मिलने पर नाराज पति ने पत्नी की बाजू को गर्म तवे पर रखकर जला दिया.

महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसकी बाजू को गर्म तवे पर जलाने के बाद पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. महिला का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी थी. वर्ष 2016 में उसकी शादी हुई थी. उसके बाद से लगातार उसका पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498a, 323, 504, 342 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लोगों के कामकाज ठप पड़े है. लॉकडाउन के दौरान लोगों अध्क समय घर पर ही रह रहे थे औऱ इस दौरान एक ही तरह के माहौल में रहने से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है.

ये भी पढ़ें-चीन बोला- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details