हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेफ्टी टैंक में गिरकर विवाहिता की मौत!, आरोपी सास-ससुर और पति गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा - हमीरपुर क्राइम न्यूज

हमीरपुर में सेफ्टी टैंक में गिरकर विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मामले में मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कोर्ट ने तीनों आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

Etv Bharat
सेफ्टी टैंक में गिरकर विवाहिता की मौत!

By

Published : Jun 30, 2023, 10:56 AM IST

हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर के तहत दुल्हेडा क्षेत्र में कथित तौर पर सेफ्टी टैंक में डूबने से महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

बता दें कि मंगलवार शाम को महिला की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आया, जब बुधवार को मायके पक्ष के लोगों ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया.

मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने सेफ्टी टैंक में कूदकर अपनी जान दी है. मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी सास, ससुर और पति को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की शाम के समय दुलहेडा क्षेत्र की महिला का शव सेफ्टी टैंक में मिला था. पुलिस को दिए बयान में ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा था की महिला अचानक घर का कामकाज करते हुए सेफ्टी टैंक में गिर गई. सेफ्टी टैंक के ऊपर टीन था, जो धंस गया. परिजनों के मुताबिक महिला को बचाने का प्रयास किया गया और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला को क्षेत्र के लोगों ने टैंक से बाहर निकाला और बाद में हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और ससुराल पक्ष को 3 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया मायका पक्ष की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वीरवार को इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:Dead Body Found in Shimla: रोहड़ू में पब्बर नदी में मिला शव, नवबहार में गाड़ी में मिली युवक की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details