हमीरपुर: जिले के हमीरपुर-नादौन एनएच पर पड़े गड्ढे में एक बाइक का टायर चला गया. हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, अविनाश कुमार रविवार को हमीरपुर से नादौन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक गड्ढे में जोर का झटका लगने पर बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां कमलेश कुमारी पत्नी सुरेश कुमार निवासी बनाहल अमरोह सिर के बल सड़क पर गिर गई. जिसके बाद बेटे ने तुरंत मां को नादौन स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे में महिला की मौत अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.
बता दें कि हमीरपुर से लेकर नादौन तक शिमला धर्मशाला एनएच खस्ताहाल है. जिला मुख्यालय हमीरपुर बाजार से गुजर रहा है ये एनएच बद से बदतर हो चुका है. आए दिन इस एनएच पर हादसे सामने आ रहे हैं. लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की लापरवाही से मासूम जाने जा रही हैं, लेकिन एनएच की हालत में सुधार करने की और कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
जिला मुख्यालय पर एनएच की खस्ताहालत को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया है. जिला मुख्यालय पर एनएच की खस्ताहाल को ईटीवी ने रविवार की रिपोर्ट में प्रमुखता से उठाया था. इसके कुछ घंटे बाद ही इस एनएच पर गड्ढे ने एक जिंदगी को लील लिया.
सड़क हादसे में महिला की मौत वहीं, एक तरफ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कहते हैं कि ये एनएच एनएचएआई के हवाले हैं तो वहीं दूसरी ओर एनएचएआई के अधिकारी इसे लोक निर्माण विभाग का जिम्मा बताते हैं. जिसके चलते अब तक यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर एनएच पर हो रहे हादसों की जिम्मेवारी आखिर कौन लेगा.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रहे है. जल्द ही इस समस्या का हल निकाल दिया जाएगा.