हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर में खाना बना रही महिला आग से झुलसी, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर - महिला आग से झुलसी

सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर-5 में एक महिला खाना बनाते समय आग से झुलस गई. सूचना मिलते ही सुजानपुर एसएचओ सुभाष शास्त्री और एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे व परिजनों के बयान दर्ज किए. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला रसोई घर में खाना बना रही थी.

fire in Sujanpur
आग में झुलसी महिला

By

Published : Jun 28, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:13 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर-5 में एक महिला खाना बनाते समय आग से झुलस गई. आग लगने से महिला 80 प्रतिशत तक झुलस गई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सुजानपुर शहर के बार्ड नंबर-5 की महिला अंजू देवी खाना बनाते समय आग से झुलस गई है, जिसकी सूचना मिलते ही सुजानपुर एसएचओ सुभाष शास्त्री और एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे व परिजनों के बयान दर्ज किए.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला रसोई घर में खाना बना रही थी. इस दौरान महिला का पति नीचे वाले कमरे में मौजूद था. आचानक महिला के चीखने की आवाज आई, जिसे सुनकर महिला का पति और बच्चे रसोईघर में पहुंचे. शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक महिला आग से काफी हद तक झुलस चुकी थी.

परिजनों की ओर से तुरंत महिला को सुजानुपर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सुजानपुर अस्पताल के डॉ. राजकुमार ने बताया महिला 80 फीसदी झुलस चुकी थी और गंभीर हालत के चलते उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है. सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी के चमत्कारी ज्योति रूप का प्रकटोत्सव आज, यहां साक्षात दर्शन देती हैं मां ज्वाला !

ये भी पढ़ें:पीवी नरसिम्हा राव जयंती: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बोले, पाठ्यक्रम में शामिल हो उनकी जीवनी

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details