भोरंज/हमीरपुर:भोरंज में मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही आत्महत्या, घरेलू हिंसा, लड़ाई झगड़े व मारपीट में वृद्धि हुई है. ऐसी ही घटना भोरंज में सामने आई जहां पुलिस थाना में मीना देवी ने अपने पति सतीश कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच का मामला दर्ज करवाया है. महिला ठठवानी गांव तहसील भोरंज निवासी है.
भोरंज में पति के खिलाफ महिला ने की शिकायत, मामला दर्ज - woman accused husband
भोरंज पुलिस थाना में मीना देवी ने अपने पति सतीश कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच का मामला दर्ज करवाया है. महिला ठठवानी गांव तहसील भोरंज निवासी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 व 504 के अतंर्गत मामला दर्ज करके जांच कर दी है.
भोरंज पुलिस थाना
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 325 व 504 के अतंर्गत मामला दर्ज करके जांच कर दी है. वहीं, एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:माता-पिता के सामने बेटे की हत्या