हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ या फिर अन्य बिहार राज्य के किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. हमीरपुर के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि 'अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का था और हमेशा रहेगा'. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐसी अफवाहें केवल कुछ लोग अपने मनोरंजन करने के लिए फैलाते हैं'.
'अनुराग की पहचान वोटर्स की वजह से ही है':हमीरपुर से चंडीगढ़ जाते समय अनुराग ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि 'पूरी ताकत के साथ लोकसभा के मुद्दों को उठाते आए हैं और जहां चार बार जनता ने आर्शीवाद देकर उठाया है'. उन्होंने कहा कि 'अनुराग ठाकुर की पहचान आज पूरी दुनिया में है तो जनता व मतदाताओं के कारण ही है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगा'.