भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पिधढ़ता में बुधवार देर शाम गरीब किसान के खेत में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. पंचायत प्रधान रेखा देवी से मिली जानकारी के अनुसार कर्म दिन निवासी पिधढ़ता गांव के खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लगने के कारण लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है.
पीड़ित किसान कर्म दिन ने बताया कि उन्होंने गेहूं काटकर खेत में ढेर लगा दी थी. साथ ही थ्रेशिंग के लिए ट्रैक्टर को बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही अचानक आग लगने से खेत में रखी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से सारी मेहनत राख हो गई है.