भोरंज/हमीरपुर:गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के कड़ोहता गांव के शहीद हुए अंकुश ठाकुर के नाम पर सरकार व प्रशासन ने घोषणाएं की थीं, जो अभी तक पूरी न होने से लोगों व परिवार में रोष है. वहीं, शहीद अंकुश ठाकुर के परिजन पिछले कई से दिनों पानी के लिए परेशान थे, लेकिन जल शक्ति विभाग को ओर से अब इस समस्या का हल कर दिया गया है.
कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं लग रहा था नल
बता दें कि जल शक्ति विभाग कई बार पाइप लाइन डालने का प्रयास कर चुका है लेकिन कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते नल नहीं लग पा रहा था, लेकिन जल शक्ति विभाग सब डिवीजन लदरौर, जिला प्रशासन व कड़ोहता के ग्रामीणों के सहयोग पाइप लाइन डाल दी गई है और उनके घर नल भी लग गया है. बता दें अंकुश ठाकुर के शहीद हुए एक साल हो गया है.
जल शक्ति विभाग ने लगाया नल
शहीद अंकुश ठाकुर के पिता और माता ने बताया कि उनके घर में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी और टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. इस बाबत परिवार के सदस्यों ने जल शक्ति विभाग के अलावा जिला प्रशासन को भी शिकायत की थी, लेकिन अब ग्रामीणों के सहयोग से पेयजल की समस्या दूर हो गई है. जल शक्ति विभाग, प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार रात को नल लगा दिया गया है. जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने सुबह भी नल में पानी पानी की सप्लाई चेक की.
शहीद के नाम पर लगा नल
उधर, जल शक्ति विभाग सब डिवीजन लदरौर के एसडीओ राजेंद्र पठानिया का कहना है कि पिछले 3 माह की जद्दोजहद के बाद शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार को शहीद के नाम पर नल का कनेक्शन दिया गया. पिछले 3 माह से शहीद के परिजनों की मांग पर आईपीएच विभाग ने प्रपोजल तैयार कर स्थानीय पंचायत के माध्यम से मनरेगा के तहत कई बार पाइप लाइन बिछाने का प्रयास कर चुका था लेकिन कुछ ग्रामीण पाइप लाइन डालने नहीं दे रहे थे जिसके लिए एसडीएम भोरंज भी मौके पर प्रयास कर चुके थे.
ये भी पढ़ेंः-बस स्टैंड हमीरपुर में महिला का हंगामा, 2 घंटे देरी से रवाना हुई HTRC की बस, जानें वजह