हमीरपुर:ब्यास में आई बाढ़ ने हमीरपुर जिलावासियों के गले सुखा दिए है. दस दिन बाद भी बमसन इलाके की सबसे बड़ी पेयजल योजना अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. 143 गांवों को पेयजल सप्लाई करने वाली इस पेयजल योजना को बहाल करने में अभी दो दिन का समय और लगेगा. ऐसे में एक सप्ताह से जलसंकट का सामना कर रही बमसन इलाके की दर्जनों पंचायतों के हजारों गांवों को पाकृतिक जल स्त्रोतों और खातरियों से पानी की जरूरत को पूरा करना होगा.
बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप:पिछले कई दिनों से लोग खातरियों के सहारे अपनी पेयजल जरूरतों को पूरा कर रहे है. जिला में अधिकतर पेयजल योजनाओं को बहाल किया गया है, लेकिन आठ पेयजल योजनाएं ऐसी है जोकि अभी तक बहाल नहीं हुई है. इन पेयजल योजनाओं में अधिकतर सुजानपुर एरिया की है. इस इलाके की लाइफलाइन माने जाने वाले बमसन मेवा पेयजल योजना की सप्लाई ठप होने से 143 गांवों के हजारों लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. मेवा बमसन योजना से 65 लाख लीटर पानी लोगों को आम दिनों में सप्लाई किया जाता है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते इस पेयजल योजना को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. पटलांदर पेयजल योजना को रविवार तक बहाल करने की उम्मीद है.