हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी की हो रही बेकद्री ! एक साल बाद भी बोरवेल से टैंक को नहीं जोड़ पाया IPH विभाग - wastage of water in badsar

बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.

पानी की हो रही बेकद्री ! एक साल बाद भी बोरवेल से टैंक को कनेक्ट नहीं कर पाया IPH विभाग

By

Published : Sep 14, 2019, 6:33 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के टिहरी गांव में पानी की किल्लत दूर करने के लिए लगाया गया बोरवेल एक वर्ष बाद भी इस्तेमाल में नहीं लाया गया है. पिछले कई महीनों से बिना मोटर लगाए ही बोरवेल से लगातार पेयजल का फव्वारा फूट रहा है, बावजूद इसके आईपीएच विभाग ने बोरवेल का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है.

वीडियो.

बता दें कि बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सठवीं के गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 2018 में विभाग ने बोरवेल खुदवाया था.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बोरवेल से पिछले एक वर्ष से पानी निकल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें: तिरपाल के सहारे ट्रैफिक टनल में रोकी जा रही पानी की लीकेज, सामने आई HPPCL की बड़ी लापरवाही

वहीं, आईपीएच एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि मोटर व पाइपलाइन का एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टैंक तक सप्लाई पहुंचा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details