सुजानपुर: प्रदेश में ठंठ का प्रकोप लगातार जारी है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सुजानपुर टीहरा में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़े बांटे.
सफाई कर्मचारियों को बांटे गर्म कपड़े
पूर्व अध्यक्ष रमन भटनागर ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए भी हर संभव सहायता की जाएगी. उन्होंने एक साधारण कार्यक्रम के अंतर्गत दर्जनों सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़े बांटे और मिठाई आदि बांटकर सामाजिक कार्य की भागीदारी सुनिश्चित की है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि गरीब लोग लोगों को हर तरह की सहायता मिलती रहे.