हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बफड़ी के वार्ड नंबर तीन गांव थाना लोहारां को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेशों के अनुसार गांव थाना लोहारां में लघवान-टौणी देवी सड़क की बाईं ओर अजीत चंद के घर से विजय कुमार के घर तक और इसी सडक़ की दाईं ओर भागीरथ के घर से नरेश कुमार के घर तक कंटेनमेंट जोन रहेगा.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से इस क्षेत्र में और यहां से बाहर नहीं जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों और वाहनों को इसमें छूट रहेगी. इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी आगामी आदेशों तक समाप्त कर दी गई है.