हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 के पार्षद विनय कुमार ने शहर में अवैध कब्जों और अवैध रूप से लगाई जाने वाली रेहड़ियों को हटाने के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने इस बाबत नगर परिषद के अधिकारियों से शहर में लगने वाली रेहड़ियों की जानकारी मांगते हुए कहा कि शहर में कितनी रेहड़ियां वैध हैं और कितनी अवैध इसकी जानकारी दी जाए. रोजाना कितना राजस्व इन रेहड़ियों से नगर परिषद को प्राप्त हो रहा है.
अवैध कब्जों से लगाई गई रेहड़ियों पर सवाल
नगर परिषद के अधिकारियों से जानकारी मांगते हुए पार्षद विनय कुमार का कहा है कि कर वसूलने का पैमाना क्या है. गृह कर और पथकर से प्राप्त होने वाली आमदन कहां खर्च हो रही है. गांधी चौक से भोटा चौक तक कितने सार्वजनिक स्थल हैं और कितने सार्वजनिक शौचालय. वर्तमान में खस्ताहालत को सुधारने के लिए क्या योजना है. इसके साथ ही उन्होंने बाल स्कूल के सामने सार्वजनिक स्थल से रेहड़ियां हटाकर यहां पर लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाए जाएं. नगर परिषद की सारी टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन हो और इसकी जानकारी हर पार्षद को दी जाए.